विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, अजय सिंह बोले – ये मंत्री के इशारों पर चल रहा सदन

विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, अजय सिंह बोले – ये मंत्री के इशारों पर चल रहा सदन
Spread the love

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र इन दिनों बेहद गर्म है. विपक्ष हर मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. मंत्री रामपाल के बाद अब कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर पर हमला बोला है. विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि स्पीकर तानाशाह है.

विधानसभा की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस ने मंत्री रामपाल की बहू प्रीति रघुवंशी सुसाइड केस को लेकर चर्चा करने की मांग की. सदन में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होने से विपक्ष ने हंगामा कर दिया. हंगामा करते हुए कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर सीतासरन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया. वही नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसदीय कार्य मंत्री के इशारे में सदन का कार्य होता है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को तानाशाह कह दिया.

दरअसल, दो दिन पहले विधानसभा संचालन नियम के मुताबिक अभी तक केवल विपक्ष को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का अधिकार था, लेकिन विधानसभा ने नियमों में संशोधन कर दिया है. जिसके तहत सरकार विश्वास मत पर सदन में चर्चा करा सकेगी.

गौरतलब है कि प्रीति रघुवंशी सुसाइड केस प्रदेश के सियासी गलियारों में राजनीतिक रंग ले चूका है. विपक्ष इस मुद्दे को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. वही इस मामले में मंत्री रामपाल के बचाव में जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा उतर आए है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED