नई दिल्ली. मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के जैसे जैसे पास आ रहे हैं वैसे वैसे सभी पुलिस ओर जवानो पर भी जिम्मेदारी बढ़ गयी हैं. चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियो ओर जवानो की छुट्टी रद्द कर दी हैं. चुनाव का नतीजा आने तक उन्हें एक भी छुट्टी नहीं मिलेगी. इस बाबत मध्य प्रदेश के महानिदेशक कार्यालय की तरफ से बुधवार को एक आदेश जारी किया है जिसके तहत 10 सितंबर 2018 से मध्य प्रदेश चुनाव 2018 की प्रक्रिया खत्म होने तक पुलिस के अधिकारी एवं जवान का अवकाश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
देश में अगले महीने से यौहारों का सीजन शुरू होने वाला हैं. जिसमे की दशहरा और दीपावली मैन है.इसी दौरान जयादातर लोग छुट्टियों पर जाते हैं. पुलिस महानिदेशालय की मंशा है कि त्यौहारों की छुट्टियों की वजह से चुनाव प्रक्रिया पर कोई असर न पड़े, इसीलिए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आदेशों में कहा गया है कि 10 सितंबर 2018 से विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने तक सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अर्जित अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा.
अगर किसी पुलिस कर्मचारी ,जवान या अधिकारी को व्यक्तिगत जिंदगी में अवकाश की जरुरत पड़ने पर संबंधित पुलिस अधीक्षक को अवकाश की अर्जी पहले से ही देनी होगी. इस अर्जी पर जोनल पुलिस महानिरीक्षक या पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के बाद ही सीमित अवधि के लिए उन्हें अवकाश स्वीकृत किया जाएगा.
COMMENTS