सागर | सागर में आचार संहिता के उलँघन का बड़ा मामला सामने आया है जी हां बिना अनुमति वाहन निकाली रैली में शामिल होने पर भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन और अन्य 6 लोगो पर नामजद आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.
सूबें में आचार संहिता के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, नेताओ की हर-छोटी बड़ी सभाओ और रैलियों पर नजर गढ़ाए हुए है..ऐसे में ताजा मामला सागर का है जहा विधायक शैलेन्द्र जैन सहित भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है
मोतीनगर टीआइ विपिन ताम्रकार के अनुसार रविवार दोपहर मोतीनगर चौराहे से भाजयुमो नगर अध्यक्ष यश अग्रवाल द्वारा बाइक रैली निकाली गई थी। इसमें करीब 25 बाइक व एक चार पहिया वाहन शामिल था। यह रैली बड़ा बाजार, तीन बत्ती, कटरा बाजार से स्टेशन क्षेत्र में प्लेट फार्म क्रमांक 2 तक निकाली गई। जिसके समापन पर सभा का भी आयोजन किया गया था। भाजयुमो नगर अध्यक्ष ने केवल सभा की अनुमति ली थी और बिना अनुमति रैली भी निकाल दी
कुलमिलकर पुरे प्रदेश में आचार संहिता को लेकर प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है ,ऐसे में देखना दिलचस्लप होगा इस बड़ी कार्यवाही के बाद बाकि नेता नसीहत लेते है या नहीं
5000on
Not found any post
COMMENTS