भोपाल . कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों ने 8 दिसंबर यानि मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है। इस भारत बंद को समूचे विपक्ष का समर्थन मिल रहा है और राजनीति भी खूब हो रही है। कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी, शिवसेना, टीएमसी, आरजेडी, टीआरएस, बीएसपी और वाम दल बंद को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं। इन राजनीतिक दलों ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे 8 दिसंबर को सड़कों पर उतर कर किसानों के प्रति समर्थन व्यक्त करें। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने समाज के हर तबके से किसानों के समर्थन में खड़े होने की अपील की है।
वहीं किसान संगठनों के भारत बंद के ऐलान पर बीजेपी ने निशाना साधा है। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान आंदोलन पर कांग्रेस के समर्थन देने पर हमला बोलते हुए कहा कि कल भारत बंद के दौरान सबसे ज्यादा कांग्रेसी सड़क पर दिखेंगे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने भारत बंद के ऐलान पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव के नतीजों ने बता दिया कि प्रदेश का किसान किसके साथ है। भारत बंद के दौरान किसानों ने 3 बजे तक चक्काजाम करने की बात कही है। इस दौरान एंबुलेंस और शादी से जुड़े वाहनों को छोड़कर बाकी सब वाहन बंद रहेंगे। दूध और सब्जियों की गाड़ियों भी रोकी जाएंगी। वहीं केंद्र को चिंता सता रही है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा न भड़क जाए, क्योंकि शिवसेना ने ऐसी ही धमकी दी है।
COMMENTS