भोपाल | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दुख जताने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि वो इस हार के लिए जिम्मेदार है.
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी शिकस्त पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दुख जताने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा है कि वो इस हार के लिए जिम्मेदार है। कमलनाथ ने कहा, श्राहुल गांधी सही हैं, वो नहीं जानते कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। लेकिन मैने पहले इस्तीफे की पेशकश की थी और हार के लिए जिम्मेदार हूं। मुझे दूसरे नेताओं के बारे में नहीं पता।
वही प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मैं अंतिम साँस तक राहुल गांधी के साथ रहूँगा.. कमलनाथ पद से चिपकने वाले नहीं है…जो उन्होंने बयान दिया है वो बिलकुल सही है..
कुल मिलाकर भले ही राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार से निराश नजर आ रहे हो लेकिन पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के साथ खड़ी नजर आ रही है…
COMMENTS