सलमान खान की अनोखी दीवानगी, ढोल ढमाकों के साथ भारत देखने पहुंचे फैंस !

सलमान खान की अनोखी दीवानगी, ढोल ढमाकों के साथ भारत देखने पहुंचे फैंस !
Spread the love

इंदौर– हर साल की तरह इस साल भी सलमान खाने ने ईद के मौके पर अपने फैन्स को ईद का तोहफा दिया. ईद के दिन सिनेमाघरों में सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ रिलीज हो चुकी है. इस मौके पर इंदौर में सलमान फैंस क्लब के लोग ढोल धमाकों के साथ मूवी देखने पहुंचे इस दौरान थिएटर के बाहर जमकर डांस किया.

फिल्म की ग्रैंड ओपनिंग के बाद लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. लोगों को फिल्म में सलमान खान की परफॉर्मेंस खूब पसंद आ रही है. फैन्स इस फिल्म को सलमान खान की अब तक की बेहतरीन फिल्मों में से एक बता रहे हैं.

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत में सलमान-केट की जोड़ी के अलावा दिशा पटानी, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर अहम रोल में हैं. ये फिल्म भारत कोरियन मूवी ‘ओड टू माई फादर’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. जिसमे सलमान 5 अलग-अलग लुक्स में नज़र आ रहे है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED