इंदौर– 26 जुलाई को पूरे भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इसी मौके पर इंदौर के छात्रों के अंदर देशभक्ति जगाने के उद्देश्य से एबीवीपी ने उरी मूवी की स्क्रीनिंग रखी.
26 जुलाई को देशभर में कारगिल पर विजय की 20वीं वर्षगांठ मनाई गई. 26 जुलाई साल 1999 में भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था. कारगिल की वर्षगांठ इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अनूठे अंदाज में मनाई. यहाँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों ने कैंटीन में उरी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी.
एबीवीपी छात्र नेताओं ने बताया कि उरी मूवी की स्क्रीनिंग रखने का मकसद आज के युवाओं और छात्रों में देश भक्ति की अलख जगाना है.
1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया. ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला था जिसमे सैकड़ों जवानों ने अपनी शहादत दी थी.
COMMENTS