भोपाल | कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर मंत्री जीतू पटवारी और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा आमने सामने हो गए है .. दरअसल मंत्री पटवारी ने घोषणा पत्र का विरोध करने वाले भाजपा नेताओं को मानसिक बीमार बताया है तो वही विधायक रामेश्वर शर्मा ने जीतू पटवारी के शराब वाले बयान का हवाला देते हुए खुद का चेकअप करवाने की सलाह दी है.
लोकसभा चुनाव में फतह पाने के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को मिशन २०१९ के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है… कांग्रेस के घोषणा पत्र के जारी होने के बाद लगातार बीजेपी मैनिफेस्टों को लेकर जुबानी हमले कर रही है …कोई इसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियो द्वारा तैयार करने वाला बता रहा है तो कोई सेना का विरोधी …इन सब के बिच मंत्री जीतू पटवारी ने घोषणा पत्र का विरोध करने वाले भाजपा नेताओं को मानसिक बीमार बताया है…साथ ही भाजपा नेताओं को ठंडक में बैठने की सलाह भी दे डाली …..
तो वही भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहां की जीतू पटवारी हॉस्पिटल बता दे हम इलाज करवाने के लिए तैयार है लेकिन पहले ये बताये जब सार्वजिक मंच से कच्ची भी पियो और पक्की भी पियो …क्या उनका मानसिक संतुलन सही है …तो वही कांग्रेस के दूसरे मंत्री बीड़ी पिलाने की बात करते है क्या उनका संतुलन सही है …साथ ही जीतू पटवारी को खुद का मानसिक चेकअप कराने की सलाह दे डाली …
चलिए आपको एक बार फिर सुनते है दोनों ही नेताओं के बयान बाण किस तरह कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर इन दोनों नेताओं के बिच जुबानी जंग छिड़ गयी है,कुल मिलाकर कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर अब जुबानी जंग तेज हो गई है …दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे को मानसिक इलाज कराने की सलाह दे रहे है बहरहाल लोकसभा चुनाव के चलते मैदानी जंग के पहले जुबानी जंग तेज हो गयी है ..
COMMENTS