भारत बंद को लेकर एमपी में अलर्ट, ग्वालियर चंबल संभाग में धारा 144 लागू

भारत बंद को लेकर एमपी में अलर्ट, ग्वालियर चंबल संभाग में धारा 144 लागू
Spread the love

भोपाल. पूरा देश एससी/एसटी कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. और इसी के चलते छह सितम्बर को ‘भारत बंद’ के मद्देनजर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी के चलते तीन ज़िलों में मुरैना,भिंड,और शिवपुरी में धरा 144  लागु कर दी गयी है. यह 7  सितम्बर तक प्रभावी रहेगी.

मध्यप्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (इंटेलीजेंस) मकरंद देउस्कर ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘भारत बंद के मद्देनजर प्रदेश के सभी 51 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं.’’  शिवपुरी कलेक्टर शिल्पा गुप्ता, भिंड कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता एवं मुरैना कलेक्टर भरत यादव ने बताया, ‘‘मध्यप्रदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जन सामान्य को जानमाल की रक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने हेतु राजस्व जिले की सीमा के अंदर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है.  जारी आदेश 04 सितम्बर से आगामी आदेश तक लागू रहेगा.

पिछले एक सप्ताह से इस कानून के खिलाफ मध्यप्रदेश के कई स्थानों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं एवं मंत्रियों को काले झंडे भी दिखाये गये हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED