ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग, PCC के बाहर लगा पोस्टर

ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग, PCC के बाहर लगा पोस्टर
Spread the love

भोपाल– मध्यप्रदेश कांग्रेस में फिर गुटबाजी देखने को मिली है, जी हाँ ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है जिसे लेकर हड़कंप मच गया.

एक ओर जहां राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी है और पार्टी के नए अध्यक्ष की तलाश हो रही है, वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कमान सौंपने की मांग की गई है. इसको लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर भी लगा दिया गया है. जिसमें राहुल से सिंधिया को अध्यक्ष बनाने का अनुरोध किया गया है.

वही सिंधिया समर्थक राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने पीसी के बाहर लगे पोस्टर को कार्यकर्ताओं का अतिउत्साह बताया. वही पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि नेहरू और गाँधी परिवार के बिना कांग्रेस की कल्पना करना बेकार है, प्रियंका गाँधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए.

कुल मिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर एमपी कांग्रेस एकमत नजर नहीं आ रही है. जिस तरह से सिंधिया के समर्थन में पोस्टर लगाया गया है अगर ऐसी मांग दूसरे नेताओं के समर्थकों ने करना शुरू कर दिया तो पार्टी के लिए एक और बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. हालाकि मंत्रियों की आपत्ति के बाद पीसीसी के बाहर से पोस्टर हटा दिया गया.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED