सागर . राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद खास लोगों में गिने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उपचुनाव के दौरान मुश्किल दिख रही लड़ाई में बेहद शानदार जीत दर्ज करते हुए सबको चौंका दिया। 40 हजार से अधिक मतों से सुरखी विधानसभा से पुनः जीतने वाले राजपूत जीतने के पश्चात पहली बार जैसीनगर पहुंचे और गोवर्धन मेला में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जैसीनगर और नृत्य भी किया । इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सुरखी के नवनिर्वाचित विधायक ने कैबिनेट विस्तार पर कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। उन्हें जो भी पद मिलेगा, वो उसे स्वीकार कर लेंगे। वहीं पद और अहंकार की राजनीति के आरोप पर उन्होंने कहा कि सुरखी क्षेत्र की जनता ने इसका जबाब 41 हजार मतों की जीत से दे दिया है। आपको बता दें सुरखी से जहां बीजेपी से गोविंद सिंह राजूपत बीजेपी के टिकट पर मैदान में थे, वहीं कांग्रेस की टिकट पर पूर्व बीजेपी विधायक पारूल साहू मैदान में थीं। जबरदस्त प्रचार अभियान के बाद गोविंद सिंह राजपूत दोबारा विधायकी पाने में सफल रहे।
5000on
Not found any post
COMMENTS