भोपाल:- देवी अहिल्याबाई होलकर की 224वीं पुण्यतिथि 29 अगस्त को मनाई गई.इस मौके पर शहरभर में कई कार्यक्रम हुए.इसी कड़ी में अहिल्या उत्सव समिति के तत्वावधान में राजवाड़ा उद्यान स्थित अहिल्या प्रतिमा का पूजन, स्तुति व माल्यार्पण किया गया.
यहाँ मेरा अपना कुछ भी नहीं, जिसका है मैं उसी को अर्पित करती हूँ. जो कुछ है वह उसका मुझ पर कर्ज है, पता नहीं उसे मैं कैसे चुका पाऊँगी’ यह कहना था उस नारी शासिका का, जिसे दुनिया प्रातःस्मरणीया देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम से जानती व मानती है.और उन्ही की 224वीं पुण्यतिथि में मौके पर अहिल्या उत्सव समिति के तत्वावधान में राजवाड़ा उद्यान स्थित अहिल्या प्रतिमा का पूजन, स्तुति व माल्यार्पण किया गया.इस मौके पर समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पालकी यात्रा के संयोजक सांसद शंकर लालवानी, मंत्री जीतू पटवारी, विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
कुल मिलाकर, जिसने दुनिया को दिखा दिया कि शस्त्रबल से सिर्फ दुनिया जीती जाती होगी. लेकिन लोगों के दिलों पर तो प्रेम और धर्म से ही राज किया जाता है. जिसकी मिसाल हैं देवी अहिल्याबाई होलकर.
COMMENTS