भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया इस दौरान पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटो के साथ नजर आये.
चौधी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती लिहाजा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभ मुहूर्त यानि धनतेरस का दिन चुना.. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ सुबह अपने पैतृक गांव जैतपुर पहुंचे वही गांव में पूजा अर्चना की. इसके बाद जीत का आशीर्वाद लेने शक्ति पीठ मां विजयासन धाम सलकनपुर पहुंचकर माँ की पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा.इस दौरान उनके साथ सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे
वही सीएम ने बुधनी में जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान शिवराज ने यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल में सड़कों के गड्ढे भी नहीं भरवा पाई, मैं आज अपने अभियान की शुरुआत यहां से कर रहा हूं. हमारा मुख्य मुद्दा विकास का रहा है, हमने राज्य में कृषि को बढ़ावा दिया है, इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की हमने बीमारू राज्य से विकासशील..और विकसित राज्य बनाया है और हमारा अगला पड़ाव है समृद्ध मध्यप्रदेश का और बीजेपी इस बार फिर विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी..
सीएम शिवराज के साथ पत्नी साधना सिंह के साथ दोनों बेटे कार्तिकेय चौहान और कुणाल चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी उनके साथ मौजूद रहे कुलमिलाकर सत्ता का चौका लगाने के लिए इस बार भी पार्टी शिवराज सिंह के चेहरे पर चुनाव लड़ते नजर आएगी.. इस बार भी पार्टी को उनसे से काफी उम्मीदें हैं लिहाजा माँ नर्मदा और शक्ति पीठ मां विजयासन धाम में उन्होंने जीत का आशीर्वाद मांगा
COMMENTS