धार | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धार में हुई सभा के ठीक बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने उनके भाषण पर काउंटर स्ट्राइक कर दी, मंत्रीजी का आरोप था कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश के किसानों का अपमान किया है और कर्जमाफी के आंकड़े पेश करते हुए उन्होंने पीएम से कई सवाल भी पूछे हैं.
धार की धरती पर पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के बाद सियासी हलचलें तेज हो गईं और पीएम के किसानों की कर्जमाफी को धोखा बताते ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी हरकत में आ गए । प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बाद मंत्री पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम पर कई सवाल दागे और किसानों को केंद्र सरकार की सम्मान निधि अब तक नहीं दिए जाने का सवाल उठाया । मंत्री पटवारी ने पीएम के भाषण में हल्की भाषा होने का आरोप भी लगाया और इसे किसानों का अपमान बताया ।
जबकि मंत्री पटवारी ने दावा किया कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अब तक करीब 25 लाख किसानों को अब तक कर्जमाफी के तहत 50 हजार करोड़ की राशि मय प्रमाण पत्र दिए हैं ।
यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के सेना के अपमान के आरोप पर कहा कि भारतीय सेना का सम्मान इस देश का सम्मान है और एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले।ही सेना को वेल डन कह चुके हैं ।
कुलमिलाकर, प्रदेश सरकार की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए धार पहुंचे मंत्री जीतू पटवारी ने सियासत की धार का एहसास भी करा दिया ।
COMMENTS