भोपाल : विधानसभा चुनाव पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार को गुरु मंत्र देना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित विधायक और सांसदों से बात की. इस दौरान उन्होने सख्त लहजे में कहा कि विधायकों से कहा कि वे रुतबे को छोड़ प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम लोगो तक हर हाल में पहुंचाया जाए. जमीन से जुड़े लोगों से मेलजोल बढ़ाए, उनकी समस्या जानें और उसका समाधान निकालने की कोशिश करें.
डिजिटल अंदाज में पीएम मोदी ने सांसदों को भी हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को समझाने के लिए अगर लोगों के घर भी रुकना पड़े और समझाना पड़े तो वे इससे भी पीछे न हटे. साथ ही साथ पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी राज्य और केंद्र की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की बात कही है.
गौरतलब है कि चुनावी साल में शिवराज सरकार चौतरफा घिरी हुई है. लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी देखी जा रही है, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. वही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी एमपी में नजरे जमाए हुए है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मोदी और शाह की जोड़ी किस तरह से शिवराज सरकार की नैया पार लगाती है.
COMMENTS