इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 जून को इंदौर दौरे के लिए तमाम सरकारी तैयारियां पूरी हो गई हैं, बुधवार को इसी क्रम में मुख्य सचिव बसन्त प्रताप सिंह और डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला इंदौर आए और नेहरू स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया ।
जी, हाँ पीएम मोदी के इंदौर दौरे के लिए तमाम सरकारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं । बुधवार को।मुख्य सचिव बसन्त प्रताप सिंह ने प्रशासनिक अफसरों के साथ नेहरू स्टेडियम में किये गए इंतजामों का जायजा लिया और मंच व्यवस्था से लेकर बैठक व्यवस्था तक तमाम जरूरी इंतजामों को देखा ।
इस दौरान कमिश्नर राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर निशांत वरवड़े एयर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने उन्हें आयोजन से जुड़ी जानकारियां दी और बारिश के आने पर भी स्टेडियम स्थल को सुरक्षित बनाये रखने के बिंदुओं से अवगत कराया । इस दौरान अफसरों ने मंच की ऊंचाई और डोम निर्माण से जुड़े बिंदुओं को भी पुख्ता किया । ख़ास बात ये रही कि अधिकारियों ने स्टेडियम को हाई सिक्योरिटी झोन बनाने पर जोर दिया और तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए ।
कुलमिलाकर, 23 जून को शिवराज सरकार स्वच्छ भारत और अमृत योजना के अंतर्गत होने वाले इस कार्यक्रम के लिए पूरी जान झोंक दी है । देखने वाली बात ये रहेगी कि मौसम कितना सरकारी तैयारियों का साथ देता है ।
COMMENTS