एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP ने तोड़ा बंपर मतदान का रिकॉर्ड, BJP या कांग्रेस किसकी बनेगी सरकार?

मध्य प्रदेश में छिटपुट घटनाओं के बीच 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ, जहां अबकी बार प्रदेश में 76.22 प्रतिशत मतदान हुआ है. आगामी 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। वहीं इससे पहले सियासी गलियारों में उन आंकड़ों पर चर्चाएं जारी हैं, जिन पर पिछले विधानसभा चुनाव में सरकार बनी थी।
बीते चार दशक में वोटिंग प्रतिशत के आधार पर चुनाव परिणाम देंखे तो

1985 में वोटिंग 49.79 %, सत्ता में INC

1990 में 54.21 (+4.42)%,सत्ता में BJP

1993 में 60.17 (+5.96)%,सत्ता में INC

1998 में 60.21(+0.04)%,सत्ता में INC

2003 में 67.25(+7.04)%,सत्ता में BJP

2008 में 69.78(+2.53)%,सत्ता में BJP

2013 में 72.13(+2.35)%,सत्ता में BJP

2018 में 75.63(+3.50)%,सत्ता में INC

कुलमिलाकर, देखा जाए तो चुनावी महासंग्राम के बीच मतदान का सिलसिला अब थम चुका है, जहां प्रदेशभर में सुबह से लेकर देर शाम तक मतदान का सिलसिला चलता रहा, जिसमें मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button