इंदौर – बोहरा समाज के महाकुंभ में जब शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो मंजर बिल्कुल अलग नज़र आया । बोहरा समाज के महाकुंभ में इंदौर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी ही सादगी के साथ शिरकत की, इस मौके पर धर्मगुरू सैयदना साहब ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। इसके बाद जब मंच पर बैठने की बारी आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोहरा धर्मगुरू सैयदना साहब को उनके शिखर स्थान पर बैठाया, सैयदना साहब के बैठने के बाद पीएम ने अपनी कुर्सी ग्रहण की । पीएम के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे ।
ख़ास बात ये थी कि जब मौला ने मरस्या पढ़ना शुरू किया तो प्रधानमंत्री मोदी भी उनके साथ मरस्या पढ़ते नज़र आये। इंदौर की सरजमीं पर बोहरा बंधुओं के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मौके पर सहज व सरल अंदाज़ में नज़र आए । कुलमिलाकर, पीएम ने बोहरा महाकुंभ में पहुंचकर बोहरा धर्म गुरू से मुलाकात की और धार्मिक आयोजन में शिरकत कर दिल्ली के लिए रवाना हुए ।
COMMENTS