इंदौर:- इंदौर के पलासिया थाने पर युवकों से मारपीट और महिलाओं को गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है.वही इस पुरे मामले में गृहमंत्री बाला बच्चन ने जांच के आदेश दिए है. दरलसल , इंदौर के पलासिया थाने में ख़ाकी वर्दी में पुलिस की दादागिरी का मामला सामने आया है, जहां एएसआई पीएस मिश्रा ने खुले आम युवकों से मारपीट की…भद्दी- भद्दी गालिया दी…यही नहीं ख़ाकी वर्दी के नशे में चूर इस एएसआई ने महिलाओं को भी नहीं बक्शा.उन पर गलियों की मानों बौछार कर दी.जबकि यह पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई.और देखते ही देखते सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने मंगलवार को एएसआई पीएस मिश्रा पर कार्रवाई करते हुए उसे ससपेंड किया है, तो वही मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है.उन्होंने कहा है कि कोई भी कानून से ऊपर नही है.
खास बात ये की अभद्रता करने वाला पुलिसकर्मी हेल्प डेक्स पर बैठा था और महिलाओं से जिस तरह का व्यवहार कर रहा था वह पुलिस की छवि को खराब करने वाला है… जबकि खुद एडीजी ओर एसएसपी सहित सभी बड़े अधिकारी पुलिस की छवि को सुधारने के लिए दिन रात मेहनत करते है लेकिन ऐसे ही ख़ाकी वर्दी के गुनेहगार पुलिस की छवि को धूमिल करे है.
5000on
Not found any post
COMMENTS