कांग्रेसी नेता सीपी जोशी के विवादित बयान से सियासत गरमाई !

Spread the love

भोपाल | विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओ की बयानबाजी पर सियासत गरमा गई है ,भाजपा लगातार हमले बोल रही है, इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

सूबे में विधानसभा चुनाव की तारीख़ बेहद नजदीक है …ऐसे में दोनों की पार्टिया आरोप प्रत्यारोप का आक्रामक खेल, खेल रही है,लेकिन एक बार फिर कांग्रेस अपने नेताओं के विवादित बयानबाजी से घिरती नजर आ रही है…भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता नवजोतसिंह सिद्धू, कमलनाथ, राजबब्बर और मणिशंकर अय्यर लगातार प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते रहे हैं, अब इसमें एक नया नाम सी.पी.जोशी का नाम भी जुड़ गया है.

पात्रा ने इस दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की … हिंदुओं को बांटने की कांग्रेस की यह रणनीति नई नहीं है, बल्कि कांग्रेस हर चुनाव में ऐसा ही करती रही है।साथ ही कमलनाथ पर तल्ख़ तेवरों के साथ गंभीर आरोप लगाए …पात्रा ने कहा की अब प्रदेश की जनता को तय करना है कि उसे भाजपा सरकार का 15 सालों का विकास चाहिए या फिर कांग्रेस और कमलनाथ जैसे नेताओं की 15 प्रतिशत कमीशनखोरी.

कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में सत्ता का वनवास पूरा करने का सपना देखने वाली कांग्रेस …एक बार फिर अंतिम समय में विवादित बयानों से घिरती नजर आ रही है …वही संबित पात्रा के गंभीर आरोपों को जनता कितना सीरियस लेती है यह तो चुनाव परिणाम ही तय करेंगे…. बता दें की इस चुनाव में कांग्रेस ने भी आक्रामक रुख अख्तियार किया है..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED