इंदौर . कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर पूरे देश में राजनीति गरम है, कोई वैक्सीन के ट्रायल पर सवाल उठा रहा है, तो कोई सरकार के कामकाज को गलत बता रहा है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को कहा कि सरकार लोगों को गिनीपिग न बनाए, जिसपर पलटवार करते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को अल्प ज्ञानी बताते हुए इस मामले में शांत रहने की नसीहत दी है।
वहीं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस आंदोलन का विदेशी ताकतें समर्थन कर रही हैं, जो कि चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन कानून को कांग्रेस ने भी लागू करने का वादा किया था, लेकिन किसानों ने उन पर भरोसा नहीं किया। गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए पेशकश की थी, जिसे डॉक्टरों ने ठुकरा दिया था। उस दौरान भी दिग्विजय सिहं ने गृहमंत्री पर वैक्सीन के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था।
COMMENTS