देपालपुर में टोल टैक्स पर सियासत, क्या MLA विशाल की मांग पर माफ होगा टोल!

देपालपुर में टोल टैक्स पर सियासत, क्या MLA विशाल की मांग पर माफ होगा टोल!
Spread the love

देपालपुर.  नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजों पर अक्सर टोल टैक्स को लेकर विवाद की स्थिति रही है। देपालपुर के मेठवाड़ा टोलटैक्स पर भी कमोबेश यही माहौल है। नेताओं के अथक प्रय़ास के बावजूद स्थानीय लोगों को टोल टैक्स में छुट नहीं मिल पाई है जिसे लेकर उनमे गुस्सा है। ऐसे में एकबार फिर इसी मांग के साथ सांसद शंकर लालवानी और पूर्व विधायक मनोज पटेल मेठवाड़ा फाटे पर पहुँचे और टोल वसूलने वाली कंपनी आईवीआरसीएल के अधिकारियों से इस बाबत चर्चा की।  इस दौरान पूर्व विधायक मनोज पटेल ने टोल अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो हाइवे के समानांतर पीडब्ल्यूडी सड़क बनाएगी।

हालांकि आईवीआरसीएल कंपनी के अधिकारियों ने नियमों का हवाला देकर मांगों से पल्ला झाड़ लिया। वहीं कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने सांसद और पूर्व विधायक मनोज पटेल के टोल पर पहुंचने के बाद खुद का एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में जब हमारी कांग्रेस की सरकार थी तब हमने क्षेत्र की जनता के लिए टोल राशि माफ करवाई थी आप तो आपकी भाजपा की सरकार है आप क्षेत्र की जनता के लिए टोल माफ कर कर दिखाएं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED