एमपी में राहुल गाँधी भी सीएम प्रोजेक्ट हो जाए तो भी नहीं बनेगी कांग्रेस की सरकार – झा

Spread the love

भोपाल : मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनो बाद विधानसभा चुनाव नज़दीक है..लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया है..ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने निशाना साधते हुए कहा कि एमपी में सिंधिया ही क्या अगर राहुल गांधी को भी सीएम प्रोजेक्ट कर दें तो भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाएगी.

झा ने कहा मध्य प्रदेश की धरती पर अब कांग्रेस की फसल डूब चुकी है, जनता सिर्फ भाजपा की लहर देख रही है और भाजपा के नेता के रूप शिवराज ही जनता की पसंद है.. कांग्रेस किसे भी प्रोजेक्ट कर ले कुछ नहीं होने वाला है.

मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभात झा ने दिग्विजय सिंह के अखबार में कवरेज न मिलने वाले बयान पर भी पलटवार किया है..झा ने कहा कांग्रेस जितनी बड़ी पार्टी है अखबार में उतना ही बड़ा कवरेज मिलता है..अब दिग्विजय के दिन लद गए हैं, जब उनका जमाना था तो अखबारों में खूब स्थान मिलता था..अब जनता का जमाना है, और भारतीय जनता पार्टी जनता की पार्टी है..

कमलनाथ पर भी साधा निशाना-

प्रभात झा कमलनाथ के जनता के बीच में जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ उद्योगपति हैं और उम्र में भी सबसे बड़े हैं. वो केबिन में बैठने वाले व्यक्ति हैं, वो अपनी फैक्ट्री में जा सकते हैं लेकिन जनता की फैक्ट्री में नहीं जा सकते. जनता के बीच वही जा सकता है जो जनतंत्र का पुजारी हो, और जनतंत्र का पुजारी शिवराज सिंह चौहान हे जो जनता के बीच जमीन पर जाते हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED