भोपाल – शुक्रवार को देर रात कार्यालय में हुई बैठक में बीजेपी के बीच चल रही गुटबाजी को लेकर विचार हुआ. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को गुटबाजी को ख़त्म करने कि जम्मेदारी सौपी गयी है. वे राजधानी में होने पर रोज सुबह 10 बजे पार्टी प्रवक्ता, पेनालिस्ट एवं मीडिया पदाधिकारियों की बैठक लेंगे, साथ ही रोज मुद्दे तय करेंगे .
करीब 6 महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया पदाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे रोजना बैठक करें ताकि सरकार के खिलाफ आने वाली खबरों का जवाब दिया जा सके. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर पार्टी प्रवक्ताओं की एक बार भी बैठक नहीं हुई. गुटबाजी की खबरें चुनाव समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर को मिल रहीं थीं, पिछले दिनों तोमर ने मीडिया एवं प्रवक्ताओं को आपसी तालमेल बेहतर करने के निर्देश भी दिए, लेकिन स्थिति नहीं बदली.
भाजपा के प्रवक्ताओं के बीच हालात इतने बिगड़े हुए थे कि मुख्य प्रवक्ता को कार्यक्रम की गतिविधियों की खबर तक नहीं होती थी. और पार्टी में अनुशासन भी बिगड़ रहा था. प्रभात झा लम्बे समय से मीडिया से जुड़े हुए है और मीडिया में उनकी अच्छी पकड़ भी है, यही वजह है कि इस काम का दायित्व प्रकाश झा को सौपा गया.
COMMENTS