राष्टपति की पंगत में समरसता भोज, 14 नंबर से महामहिम का गहरा नाता, जानिये

राष्टपति की पंगत में समरसता भोज, 14 नंबर से महामहिम का गहरा नाता, जानिये
Spread the love

महू/ इंदौर : प्रदेश भर में आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती मनाई गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज बाबा साहब को नमन करने के लिए उनकी जन्मस्थली महू पहुंचे. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में अंबेडकर जयंती मनाने पहुंचे लोगों के बीच पंगत में बैठकर महामहिम ने समरसता भोज किया.

वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लीक करे- 

https://www.youtube.com/watch?v=d1ZbSObTSB0&feature=youtu.be

RASHTRPTI-ITIHAS

महामहिम के लिए भोजन में पारंपरिक तरीके से लोंजी, रामभाजी और पूरी बनाई गई. राष्ट्रपति को रामभाजी काफी पसंद आई.

14 अंक मुझे सुखद अनुभव देता है-
राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहब की जंयती पर महू आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल को हुआ था यह अंक मेरे जीवन को सुखद अनुभव देता है. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे देश का 14 वां राष्ट्रपति बनाया गया और राष्ट्रपति बनने के बाद 14 अप्रैल को ही बाबा साहब के जन्मदिन पर उनकी जन्मस्थली आने का मौका मिला.

वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लीक करे- 

https://www.youtube.com/watch?v=Men5e72_Yco&feature=youtu.be

RASHTRPTI-14

मैं जब यहां आ रहा था तो मैंने एक सवाल किया कि मुझसे पहले के 13 राष्ट्रपति में से कौन-कौन 14 अप्रैल को बाबा साहब की जन्मस्थली महू गए हैं. मुझे पता चला कि मैं पहला राष्ट्रपति हूं जो बाबा साहब के जन्मदिन पर महू पहुंचा हूं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED