भोपाल | कांग्रेस महासचिव बनने के बाद पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को गांधीनगर में एक जन संपर्क रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जागरूकता से बड़ी देशभक्ति कोई नहीं है..प्रियंका ने कहा आज के दौर में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है
कांग्रेस महासचिव बनने के बाद पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को गांधीनगर में एक जन संपर्क रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जागरूकता से बड़ी देशभक्ति कोई नहीं है। कांग्रेस की रैली में उन्होंने कहा कि आज के दौर में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने किसानों की कर्ज की समस्या को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा … देश में फैली भीड़ और सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भी प्रियंका ने अपनी बात रखी और जनता से कहा कि ये सारी चीजें तकलीफ देती हैं …
प्रियंका ने मोदी सरकार को 15 लाख और रोजगार के साथ-साथ देशभक्ति पर भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि आज जो कुछ देश में हो रहा है, उससे दुख होता है. प्रियंका ने लोगों से जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है कि आप जागरूक बनें. आपकी जागरूकता एक हथियार है. आपका वोट एक हथियार है…
लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने अहमदाबाद में अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक की. 58 साल बाद गुजरात में हुई इस बैठक में पार्टी के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने मिला. यहां साबरमती आश्रम में राहुल, सोनिया और मनमोहन जहां साथ बैठे दिखाई दिए….कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बाकी कार्यकर्ताओं की तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और अल्पेश ठाकोर के साथ बैठी दिखाई दी.
COMMENTS