प्रियंका गांधी की MP की सियासत में मेगा एंट्री,जी हां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आगामी 4 मई को मंदसौर-नीमच संसदीय सीट में सभा को संबोधित करने जा रही है …यह वही मंदसौर है जिसकी आग के चलते शिवराज सिंह को सत्ता से दूर होना पढ़ा लिहाजा एक बार फिर इसी जगह से कांग्रेस मिशन मालवा का चुनावी शंखनाद करने जा रही है.
15 साल बाद सत्ता का वनवास पूरा करने के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में भी जीत का परचम लहराना चाहती है …लिहाजा धीरे -धीरे अपने स्टार प्रचारकों को एमपी के सियासी रण में उतारने जा रही है ..इसी कड़ी में कांग्रेस के सबसे बड़े स्टार प्रचारकों में से एक प्रियंका गांधी मालवा की फार्मर लैंड यानी मंदसौर-नीमच में मिशन मालवा का चुनावी शंखनाद करने जा रही है ….यहाँ प्रियंका मंदसौर से कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आएगी…देश की सबसे चर्चित सीटों में शुमार मंदसौर-नीमच लोकसभा में एक बार फिर जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है लिहाजा बिग गेम -बिग प्लयेर के चलते किसानो को अपने पाले में करने का जिम्मा प्रियंका गांधी को सौंपा है.
कुल मिलकर यूपी ईस्ट की 40 सीटों पर चुनाव प्रचार का जिम्मा सँभालने वाली प्रियंका गाँधी की डच् की सियासत के जबरदस्त डिमांड है …शायद यही कारण है की राहुल गाँधी की करीबी नेता माने जाने वाली मीनाक्षी नटराजन को जिताने के लिए स्पेशल प्रियंका गाँधी डच् के मंदसौर दौरे पर रहेगी …संघ की नर्सरी कहे जाने वाले मंदसौर में एक बार फिर भाजपा की और से मौजूदा सांसद सुधीर गुप्ता मैदान में है जो पिछले चुनाव में मीनाक्षी नटराजन को शिकस्त दे चुके है …ऐसी में किसानो को अपने पाले में करने के लिए कांग्रेस अपना प्रियंका प्लान आजमाने में जुट गई है ..बहरहाल प्रियंका गाँधी की इस रैली से करीब 5 सीटों पर सीधा असर पड़ेगा ..
5000on
Not found any post
COMMENTS