गुना | प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट पर ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार कर रही है..इस दौरान महारानी सिंधिया का अंदाज-ऐ-जनसंपर्क देखते ही बन रहा है..ज्योतिरादित्य को यूपी का प्रभार है लिहाजा प्रियदर्शनी ने अपने पति की जीत जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली है..
लोकसभा चुनाव 2019 में गुना-शिवपुरी संसदीय सीट का सियासी नजारा इस बार बदला बदला नजर आ रहा है…ऐसा इसलिए क्योकि गुना शिवपुरी में हर बार कांग्रेस कैंडिडेट महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता के बीच जनसंपर्क करने पहुँचते थे..लेकिन इस बार जयविलास पैलेस से महाराजा की बजाय महारानी जनसंपर्क कर रही है…ज्योतिरादित्य सिंधिया के कन्धों पर उत्तर प्रदेश जीताने की जिम्मेदारी है..ऐसे में सिंधिया अपनी पारम्परिक सीट पर जनसंपर्क के लिए समय नहीं दे पा रहे..ऐसे में पत्नी प्रियदर्शनी ने जनता की बीच पहुंचकर वोट मांगना शुरू कर दिया…जनसंपर्क के दौरान प्रियदर्शनी का अंदाज देखते ही बन रहा है…कोई उनके पैर में गिर रहा है तो कोई महारानी का जोशीला स्वागत कर रहा है…
तपती धुप में चुनावी पसीना बहा रही प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गांव गांव गली गली लोगों के बीच पहुँच रही है.इतना ही नहीं युवाओं के साथ संवाद कर जीत की रणनीति बना रही है साथ ही जनता और कार्यकर्ताओं से ज्योतिराजदित्य सिंधिया को जीताने की अपील भी कर रही है…
कुल मिलाकर प्रियदर्शनी ने पूरी तरह से अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीताने की जिम्मेदारी पूरी तरह से अपने कन्धों पर ले ली है….
COMMENTS