विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी पहली बार भोपाल पहुंचे इस दौरान जनता से कनेक्ट होने के लिए राहुल ने झीलों की नगरी में चाय और समोसा प्रेम दिखाया…दरअसल रोड शो के दौरान पुराने भोपाल में राहुल बस से अचानक उतरकर मशहूर राजू चाय की एक दुकान पर पहुंचे जहां चाय की चुस्कियां लीं…
इतना ही नहीं राहुल दुकान मेें करीब चार मिनट रुके तो कुछ युवाओं ने उनके साथ सेल्फी लेने का इशारा किया..इसपर राहुल ने बिना एतराज किए सेल्फी भी ली.. राहुल ने इस बीच दुकानदार से समोसे के बारे में कुछ पूछा भी
कुल मिलाकर राजधानी की सड़को पर कांग्रेसमयी माहौल नजर आया वही राहुल ने अपने सादगी दिखाते हुए समोसे का स्वाद चखा…जिसके बाद राहुल के ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है..
COMMENTS