भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गाँधी ने भी कमान संभल ली है….राहुल गाँधी प्रदेश में बस यात्रा निकालेंगे..सावन के पवित्र महीने में राहुल ने भगवान शिव की पवित्र नगरी ओमकारेश्वर से बस यात्रा का आगाज करेंगे…यानि मध्यप्रदेश में शिव ‘राज’ का अंत करने के राहुल पहले शिव की साधना करेंगे और फिर बस पर सवार होकर कांग्रेस का सियासी वनवास ख़त्म करने के लिए जनसमर्थन हांसिल करेंगे…
दिल्ली में एमपी के बड़े नेताओं के साथ हुई मीटिंग में राहुल के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय किया गया. बैठक में तय हुआ कि राहुल गांधी ओंकारेश्वर मंदिर से मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे. इस दौरान राहुल के साथ कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया,दिग्विजय सिंह, सहित कई बड़े नेता मौजूद होंगे जो कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन दिखाएंगे…
कुल मिलाकर मिशन 2018 में राहुल शिवराज सरकार को उखाड़ने के लिए शिव के पवन नगरी से बस कैम्पेन निकालेंगे जिसका खाका फ़िलहाल तैयार कर लिया गया है..
COMMENTS