उज्जैन |आगामी चुनाव में मालवा का गढ़ जितने का आगाज राहुल गाँधी ने महाकाल की भक्ति से किया करीब आधे घंटे पूजा अर्चना के बाद उन्होंने उज्जैन के दशहरा मैदान पहुंचकर कॉग्रेस के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया
सूबे में चुनावी रणभेरी बज चुकी है कहते है यदि प्रदेश की सत्ता पर काबिज होना है तो उसके पहले मालवा निमाड़ का किला फतह करना पड़ेगा,लिहाजा मालवा निमाड़ की 67 सीटों के मदेनजर ,मालवा की धार्मिक राजधानी कहे जाने वाले उज्जैन से इस दौरे का आगाज किया राहुल गाँधी ने प्रदेश के सभी बड़े नेताओ के साथ उज्जैन के महांकाल मंदिर में बाबा महाकाल का अभिषेक किया और करीब आधे घंटे तक पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया
राहुल गाँधी ने दशहरा मैदान से सभा को संबोधित किया, इस दौरान मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री को छोड़ प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद थे,राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर आरोपों की बारिश कर दी…उन्होंने राफेल डील और सीबीआई मुद्दे के साथ साथ नीरव मोदी, विजय माल्या को लेकर पीएम मोदी को घेरते नजर आये.साथ ही शिवराज सरकार पर व्यापम घोटाला ,ई टेंडरिंग घोटले पर आरोप लगाते नजर आये.
भाषण के दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के किसानो का कर्ज कांग्रेस सरकार बनने के 10 दिन के भीतर माफ़ करने की बात कही, और साथ ही यह भी कहा यदि कांग्रेस का CM 10 दिन में कर्ज माफी नहीं कर पता है तो उन्हें बदलकर, नया CM नियुक्त किया जायेगा जो किसानो का कर्ज माफ करेगा .
कुलमिलाकर राहुल ने आगामी चुनाव के मद्देनजर किसान कर्ज माफी कार्ड खेला,बता दे की प्रदेश में 70 प्रतिशत किसान की आबादी है, वही बीजेपी ने राहुल गाँधी से उनकी गोत्र पूछ कर उन्हें घेरने की कोशिश की, अब देखना होगा कि राहुल के भाषणों का असर जनता पर कितना होता है..
COMMENTS