राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने की क्षमता नहीं रखते – रविशंकर

Spread the love

इंदौर | सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंसों का दौर बदस्तूर जारी है,मंगलवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अपने परवान पर है,इंदौर में लगातार केंद्रीय मंत्रियो और दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं की फ़ौज चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में डटी हुई है …तो वही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंदौर प्रेस वार्ता में कहा की मनमोहन सिंह जी इंदौर आए थे और उन्होंने इंदौर में यह बयान दिया है कि मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन मनमोहन सिंह इस बात का जवाब दें कि कांग्रेस पार्टी में कितना लोकतंत्र बचा है, क्योंकि राहुल गांधी रोज साबित कर रहे हैं कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की क्षमता नहीं रखते हैं,लेकिन फिर भी वो राष्ट्रीय के पार्टी अध्यक्ष है.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी आकड़े बताएं और कहा कि नोटबंदी के बाद ऐसी कई कंपनियां थी जिनके खातों के लेनदेन हुए, ऐसे 2 लाख 24 हज़ार कंपनियों का रजिस्ट्रेशन भी मोदी सरकार के द्वारा ही रद्द किया गया है है,वही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश जब ईमानदार बनता है तब कांग्रेस को तकलीफ होती है.
वही रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय मुद्दों के अलावा प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा, राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2016 में कमलनाथ को पंजाब कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया था लेकिन एक हफ्ते में ही हटा दिया गया,मीडिया में छपी रिपोर्ट को बताते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरे पंजाब में यह बात चल रही थी कि सिक्खो के नरसंहार में कमलनाथ का हाथ है
साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर बनाना हमारा संकल्प है और संवैधानिक दायरे में हम इस पर काम करेंगे.

कुल मिलाकर रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथो लिया…..और बीजेपी पर लगे आरोपों पर सफाई देते नजर आए,बहरहाल इस सफाई का कितना असर 28 नवम्बर को होता है यह देखने वाली बात होगी..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED