कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर नागरिक विमानन महानिदेशालय यानि डीजीसीए की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट निजी टीवी चैनल के हाथ लगी है। रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल बीते 26 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के सिलसिले में एक चार्टेड प्लेन से नई दिल्ली से हुबली जा रहे थे। प्लेन क्रैश होने से महज 20 सेकेंड दूर था। विमान के हवा में हिचकोले खाने लगा जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिग कराई गई…
डीजीसीए ने हाल ही में जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी….एक टीवी चैनल ने रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि तकनीकी खराबी पर पायलट काबू नहीं पाते तो अगले 20 सेकंड में गंभीर परिणाम हो सकते थे। यहां तक की राहुल का विमान क्रैश भी हो सकता था।
रिपोर्ट इशारा करती है कि इस तरह की खराबी के पीछे मानवीय चूक हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक उस दिन राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान अचानक एक तरफ झुकने लगा था और उसमें से आवाज आ रही थी। विमान ऑटो पायलट मोड पर चल रहा था।
COMMENTS