मैं मर जाऊंगा लेकिन कभी नरेन्द्र मोदी के मां-बाप का अपमान नहीं करुंगा, बोले- राहुल गांधी !

मैं मर जाऊंगा लेकिन कभी नरेन्द्र मोदी के मां-बाप का अपमान नहीं करुंगा, बोले- राहुल गांधी !
Spread the love

उज्जैन – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर उज्जैन के तराना में जनसभा को संबोधित किया। उज्जैन से कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय के समर्थन में आयोजित इस जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी नफरत से बात करते हैं मेरे पिता का अपमान करते है, दादी, परदादा के बारे में बोलते हैं लेकिन, मैं मर जाऊंगा पर कभी नरेन्द्र मोदी के माता-पिता के बारे में कभी गलत बात नहीं करुंगा, क्योंकी मैं आरएसएस का आदमी नहीं…मैं कांग्रेस का आदमी हूं।
वही राहुल गांधी ने कहा कि हम प्यार से नरेंद्र मोदी को को लोकसभा चुनाव हराएंगे…केंद्र में सरकार बनने पर दो बजट बनेगा एक नेशनल और दूसरा किसानों का बजट
कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो यहां हो रहे…

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED