इंदौर : केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आज मध्यप्रदेश दौरे पर है. उज्जैन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रेल मंत्री शाम को इंदौर में होंगे. उनके साथ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद होंगे. रेल मंत्री यहां इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन दोहरीकरण सहित कई योजनाओं और विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. रेल मंत्री इंदौर से नई ट्रेन की घोषणा भी कर सकते हैं.
इंदौर के रेलवे स्टेशन के आइलैंड प्लेटफार्म पर आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री हिस्सा लेंगे. इससे पहले रेल मंत्री ने उज्जैन को सौगात देते हुए महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की है. उन्होंने यहां उज्जैन में उज्जैन-फतेहाबाद-चन्द्रवतीगंज रेलखण्ड के गेज परिवर्तन एवं गंभीर ब्रिज की रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया. समारोह में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन , रेल मंत्री पीयूष गोयल , मुख्यमंत्री शिवराजसिंह , केंदीय मंत्री थावरचंद गहलोत , सांसद चिंतामणि मालवीय , सत्यनारायण जटिया मौजूद रहे.
COMMENTS