भोपाल | राजेन्द्र तिवारी मध्य प्रदेश के नये महाधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं. उनके अलावा भोपाल के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गुप्ता और जबलपुर हाई कोर्ट बार सचिव शशांक शेखर को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है, भोपाल से इनकी नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं.
स्पष्टवादिता और अपनी बुलंद आवाज के लिए पहचाने जाने वाले संस्कारधानी के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी को प्रदेश सरकार ने महाधिवक्ता नियुक्त किया है। जानकारों की मानें तो इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं,बस इसकी अधिसूचना जारी होना शेष है,नेपियर टाउन निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी मप्र सरकार के 16 वें महाधिवक्ता होंगे,विधि विभाग ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के अनुमोदन के बाद तिवारी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी
COMMENTS