भोपाल- सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की कलाई सूनी न रहे इसलिए भोपाल से भाजपा की महिला कार्यकर्ता सैनिकों के लिए राखी भेजेंगी।
भोपाल रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आ रहा है। भाई बहन के पवित्र प्रेम के इस पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाईयों को राखी बांधेंगी और रक्षा का वचन लेंगी। लेकिन देश की सरहद पर कई भाई ऐसे है, जो पूरे देश की बहनों की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे ही सैनिक भाईयों को रक्षाबंधन के लिए राजधानी भोपाल में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता राखी भेजेंगी। बीजेपी प्रवक्ता राजो मालवीय ने बताया कि बहने रक्षा सूत्रों में अपनी भावनाओं को समाहित कर राखी बनाएंगी जिससे सरहद पर खड़ा उनका भाई सुरक्षित रहे।
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर तैनात जवान के लिए देशभर से रक्षा सूत्र रक्षाबंधन पर भेजे जाएंगे ।
COMMENTS