भोपाल : मध्य प्रदेश में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर कब बनेगा यह तो कहना मुश्किल है.. इंदौर के सांवेर में राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा. मंदिर का निर्माण सरकार का धर्मस्व विभाग और हाउसिंग बोर्ड मिलकर करेंगे.
बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण 65 लाख की लागत से होने जा रहा है. खास बात यह है कि इस काम के लिए जनता से भी चंदा लिया जायेगा. हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन कृष्णमुरारी मोघे के मुताबिक सांवेर में मंदिर के निर्माण का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका है. हाउसिंग बोर्ड की प्लानिंग के मुताबिक जनता के सहयोग से करीब 25 लाख रूपये जुटाए जायेंगे.
मोघे ने कहा कि पूरे प्रदेश में कई जगहों पर मंदिरों का जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य 20 करोड़ रूपये की लागत से कराया जायेगा. जल्दी ही एजेंसी तय करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
वहीं, मप्र में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर सियासत तेज़ हो गयी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर राम मंदिर के निर्माण को लेकर धर्म पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
COMMENTS