भोपाल . मध्य प्रदेश में शहरों और स्थानों के नाम बदलने की सियासत अब जोर पकड़ने लगी है। राजधानी भोपाल में आज सिख समाज के कई प्रतिनिधि मंडल ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मिलकर ईदगाह हिल्स का नाम परिवर्तित कर गुरुनानक टेकरी करने की मांग की। इस दौरान शर्मा ने लोगों से अपने घरों के पतों में ईदगाह हिल्स लिखने की जगह गुरुनानक टेकरी लिखने का सुझाव दिया। शर्मा ने सिख समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह समाज की इस मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाकर नाम परिवर्तन के हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने होशंगाबाद का नाम बदल कर नर्मदापूरम करने की मांग को एक बार फिर उठाया। शर्मा ने मुगल शासक औरंगजेब को लुटेरा करार देते हुए कहा कि लुटेरों के नाम पर शहरों के नाम नहीं हो सकते।
वहीं ज्ञापन देने आए सिख समाज ने प्रोटेम स्पीकर के इस पहल की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सिख समाज के लोग अपने घरों के पते में ईदगाह हिल्स लिखने की जगह गुरुनानक टेकरी लिखेंगे। वहीं कांग्रेस इस मामले से फिलहाल दूरी बनाते हुए दिख रही है। भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिप मसूद इस मसले पर कोई टिप्पणी करने से बचते हुए नजर आए। बता दें कि दो दिन पहले एक कार्य़क्रम के दौरान प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि 500 साल पहले गुरुनानक जी टेकरी पर आए थे। तब ईदगाह नहीं था। हम नाम बदल नहीं रहे हैं, बल्कि कह रहे हैं कि इतिहास से पुकारा जाए।
COMMENTS