रतलाम : कुदरत के करिश्मे भी अजीब है…स्क्रीन पर दिख रहा है ये ज़िंदा चूहा और…उसकी गर्दन पर उदा पौधा…..देखकर हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन ये कुदरत के करिश्मे की सच्चाई…जी हाँ ये अजब गजब मामला रतलाम में देखने को मिला जहाँ एक ज़िंदा चूहे की गर्दन पर पौधा उग आया…..
दरसल रतलाम जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर नायन गांव के एक खेत में ज़िंदा चूहे की गर्दन पर उगा सोयाबीन का पौधा क्षेत्र में लोगों के कौतूहल का विषय बना हुआ है..लोग इस चूहे को देखने आ रहे है….खेत में सोयाबीन की फसल डेढ़ महीने की हो गई और ये पौधा भी करीब उतने ही दिन का है.. यानि ये चूहा भी डेढ़ महीने से अपनी गर्दन पर उगे पौधे के साथ ज़िंदा है…..देखिये…
चूहा हिल डुल तो रहा है लेकिन पौधे की जड़े मिटटी में होने की वजह से वह घूम नहीं पा रहा रहा है….क्योकि पुढे की जड़े गर्दन से आरपार होकर जमीन में फैली है..ये अजब गजब मामला लोगों के लिए हैरानी का विषय बना हुआ है…
COMMENTS