ऐसे पकड़ाया रोहित सेठी, पूरी कहानी !

ऐसे पकड़ाया रोहित सेठी, पूरी कहानी !
Spread the love

ऐसे पकड़ाया रोहित सेठी, पूरी कहानी !

बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित सेठी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है…

बताया जाता है कि आरोपी सेठी को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया है…

फ़िलहाल इंदौर पुलिस आरोपी सेठी को देहरादून से ट्रांजिट रिमांड पर ले कर आएगी…

संदीप तेल हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता
30 हजार रुपए का इनामी रोहित सेठी गिरफ्त्तार
देहरादून पुलिस ने किया सेठी को गिरफ्तार
सेठी के विरुद्ध की एनडीपीएस की कार्यवाही

दरअसल, संदीप तेल हत्याकांड मामले में 30 हजार रुपए का इनामी मुख्य आरोपी रोहित सेठी उत्तराखंड के देहरादून में गिरफ्तार हुआ है…जानकारी के मुताबिक पुलिस को जांच में उसके पास से 150 ग्राम चरस मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया… जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने बता दिया कि वह इंदौर में हुए संदीप तेल हत्याकांड मामले में फरारी काट रहा था… इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया और उसके पकड़े जाने की सूचना दी …यह जानकारी इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने मिडिया से साझा की …
जानकारी के के मुताबिक संदीप तेल की हत्या के बाद से ही फरार था और इसके पहले हरिद्वार के एक आश्रम में रुका हुआ था….. 15 दिन पहले सीढ़ी से उतरते समय पैर फिसलने से नीचे गिर गया जिससे दाहिने हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया ….. इसी दौरान एक बाबा से उसने 15 हजार रुपए में चरस खरीदी थी, जिसे वह पीता था …..24 फरवरी को अपना चेकअप करोन के लिए देहरादून के अस्पताल आया था और यहीं से वापस हरिद्वार लौट रहा था …. तभी बस स्टैंड पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

कुल मिलाकर अब इंदौर पुलिस आरोपी रोहित सेठी को लेने के लिए एक दल को रवाना कर दिया है …अब पुलिस उसे कोर्ट से स्पेशल परमीशन पर इंदौर लेकर आ रही है .. उसके इंदौर आने से इस हत्याकांड के मामले में कई राज सामने आ सकते हैं…

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED