भोपाल- 11 सेकेंड में 100 मीटर दौड़कर चर्चा में आए रामेश्वर गुर्जर का आज टीटी नगर स्टेडियम में ट्रायल हुआ। इस मौके पर खेल मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे। हालांकि रामेश्वर अपनी पहली परीक्षा में 100 मीटर की दौड़ में सातवें नंबर पर रहे।
11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ने का दावा करने वाले शिवपुरी के रामेश्वर गुर्जर भोपाल में हुए ट्रायल में खरे नहीं उतर पाए। सोशल मीडिया पर रामेश्वर का दौड़ते हुए वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल के टीटीनगर स्टेडियम में रामेश्वर का ट्रायल हुआ।
बता दे कि रामेश्वर को अन्य 6 एथलीट के साथ दौड़ाया गया। रामेश्वर 100 मीटर की दौड़ में सबसे पीछे सातवें नंबर पर रहे। उन्होंने 12.88 सेकंड में दौड़ पूरी की। जबकि खेल एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे गुना के आयुष तिवारी पहले नंबर पर रहे। रामेश्वर का कहना है कि कमर में दर्द होने के कारण तो 11 सेकंड में रेस पूरी नहीं कर पाया। उसका ये भी कहना है कि अब तक वो नंगे पैर दौड़ा है। ऐसे में जूता पहनकर दौड़ने में परेशानी हुई है।
ये पूरा ट्रायल खेल मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चैधरी के सामने हुआ। इस दौरान मंत्रीजी ने कहा कि रामेश्वर को पूरा समय मिलेगा, पहली बार एथलीट के साथ दौड़ा है। गरीब परिवार से है मसल्स कमजोर है। लिहाजा पर्याप्त खाना पीना होने के बाद रामेश्वर जरूर उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
गौरतलब है कि रामेश्वर ने अपनी दौड़ से दुनिया में सनसनी मचाई है लेकिन अब देखना होगा कि वे खेल मंत्री जीतू पटवारी की उम्मीदों पर खरा उतरते है या नहीं।
COMMENTS