भोपाल |मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी सिंह साधना सिंह ने भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। इस मौके पर पत्नी साधना के साथ सीएम शिवराज ने चांद का दीदार किया.
पूरे देश में करवाचौथ का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ इस त्योहार को मनाते दिखे. सीएम शिवराज और साधना सिंह चांद को तलाश करते नज़र आए…सीएम हाउस का नजारा गुलजार था इस दौरान दोनों ने चांद का दीदार किया,पत्नी साधना सिंह ने शिवराज के साथ करवाचौथ की पूजा की और फिर सीएम शिवराज का तिलक करते हुए साधना ने पति शिवराज का चलनी से दीदार किया..
कुल मिलाकर करवा चौथ के मौके पर सीएम हाउस के आँगन का नजारा और पति पत्नी के अटूट रिश्ते को सभी ने देखा,साधना हर साल अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और इसी तरह सीएम हाउस में करवा चौथ मनाया जाता है..
COMMENTS