इंदौर . मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा उपचुनाव से पहले भाजपा नेता इमरती देवी को आइटम बोलने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। चुनाव खत्म होने और परिणाम आने के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी इमरती देवी को लेकर विवादित टिपण्णी की है। उपचुनाव में इमरती की हार के बाद सज्जन ने कहा है कि अगर इमरती देवी पर ‘आइटम’ टिप्पणी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया था, तो उन्हें चुनाव में हार का सामना क्यों करना पड़ा? अब वह जलेबी बन गई हैं। बता दें कि मतदान से पहले चुनावी रैली में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम बोल दिया था। इसपर काफी विवाद भी हुआ था और मामला चुनाव आयोग से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। बवाल बढ़ता देख कमलनाथ ने इस मामले में खेद भी व्यक्त किया था।
5000on
Not found any post
COMMENTS