कटनी| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं,चुनावो के नजदिग आते ही नेताओ और कार्यकर्ताओ का दल-बदल तेजी से चल रहा है,वही बीजेपी के बाहुबली प्रत्याशी संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में सेंध लगा दी है,बरही नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण साहु समेत 200 लोगो ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगो का फूल-माला से भाजपा प्रत्याशी संजय सत्येन्द्र पाठक ने स्वागत किया। बुधवार की शाम बरही नगर में भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने भाजपा प्रत्याशी संजय सत्येन्द्र पाठक बरही पहुँचे हुए थे, तभी जनसंपर्क के दौरान पाठक ने सभी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट बदलता समीकरण
विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से 2008 और 2013 में कांग्रेस की टिकट पर संजय पाठक ने जीत हासिल की. लेकिन 2014 में हुए उपचुनाव में भी संजय पाठक ने बीजेपी ज्वॉइन कर जीत हासिल की थी. अभी वह शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री हैं. 2014 के उपचुनाव में संजय पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रकाश मिश्र राजा भैया को 53 हजार 397 मतों से हराया था. 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी रहते संजय पाठक ने बीजेपी उम्मीदवार पद्मा शुक्ला को 992 मतों से शिकस्त दी थी. 2008 के चुनाव में भी संजय पाठक कांग्रेस की सीट पर जीत दर्ज की थी. संजय पाठक ने बीजेपी के प्रत्याशी ध्रुव प्रताप सिंह को 22 हजार 801 वोटों से शिकस्त दी थी. बता दें की पिछले चुनाव में संजय पाठक के सामने चुनाव लड़ने वाली भाजपा कि दिग्गज महिला नेता पदमा शुक्ला कांग्रेस में शामिल हो गईं। वह मध्य प्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष भी थी उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला हुआ था.
COMMENTS