संजय पाठक को जीत का भरोसा,बैंड-बाजों की एडवांस बुकिंग की !

Spread the love

भोपाल | लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व निर्वाचन की मतगणना के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है,दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावें कर रही है, ऐसे मे कई उत्साहित उम्मीदवार जश्न की तैयारी मे अभी से जुट गए हैं, परिणाम के बारे में तो 11 तारीख ही फैसला करेगी ,लेकिन प्रत्याशियों को काॅन्फिडेंस है कि उनकी जीत तय है.

दरअसल, प्रदेश के महाकौशल में तो जश्न के लिए बैंड बाजों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, कुछ नामी गिरामी बैंड दल तो अंतिम तैयारियाॅ में जुटे हैं और चुनावी जश्न के लिए खास गानों की प्रैक्टिस की जा रही है, बॉलीवुड के कई प्रासंगिक गानों पर अभ्यास चरम पर है,बहरहाल चुनाव के मैदान में कोई भी जीते कोई हारे इन्हे तो अपनी परफॉरमेंस से मतलब.

यदि बात करें कटनी की विजयराघवगढ़ सीट की तो यहां से भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक ने देश के जाने माने बैंड अंतर्राष्ट्रीय श्याम बैंड को बुक कर लिया गया है,बता दे की श्याम बैंड देश सहित विदेशों में जबलपुर का नाम रौशन कर चुके है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED