भय्यू महाराज ने आत्महत्या से पहले आश्रम और वित्तीय शक्तियों की जिम्मेदारी इन्हे सौंपी, जानिये

भय्यू महाराज ने आत्महत्या से पहले आश्रम और वित्तीय शक्तियों की जिम्मेदारी इन्हे सौंपी, जानिये
Spread the love

इंदौर : हाई प्रोफाइल संत भय्यूजी महाराज की खुदकुशी से देशभर में मातम का माहौल है. वही भय्यू महाराज ने अपने सुसाइड नोट में आश्रम और वित्तीय शक्तियों की जिम्मेदारी उनके भरोसेमंद सेवादार विनायक को सौंपी है. सुसाइड नोट में भय्यू महाराज ने साफ लिखा है कि उनके आश्रम और उससे जुड़ी सभी वित्‍तीय शक्‍तियां उनके वफादार सेवादार विनायक ही उठाएंगे.

bhayu maharaj

सूत्रों के मुताबिक भय्यूजी महाराज के सुसाइड करने के पीछे पारिवारिक कलह को वजह बताया जा रहा है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बेहद तनाव में होने का जिक्र किया गया है. हालांकि इसके लिए किसी को भी जिम्‍मेदार नहीं बताया गया है.

भय्यूजी महाराज ने मंगलवार दोपहर को इंदौर के सिल्वर स्प्रिंग स्थित अपने बंगले पर खुद को गोली मार ली थी. भय्यूजी महाराज को उनके परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस उनके बंगले पर पहुंची, जहां एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट से पता चलता है कि भय्यू महाराज कुछ दिनों से बेहद तनाव में थे. सुसाइड नोट के अनुसार, ‘परिवार के दायित्व को संभालने के लिए किसी को वहां होना चाहिए. मैं बेहद परेशान होकर तनाव के साथ जा रहा हूं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED