सरदारपुर जेल में जमकर हुई पुलिस जवान और बंदी के बिच मारपीट!

सरदारपुर जेल में जमकर हुई पुलिस जवान और बंदी के बिच मारपीट!
Spread the love

धार |धार जिले की सब जेल सरदारपुर मे विचाराधीन बंदी ओर पुलिस जवान के बीच जेल मारपीट की घटना सामने आये ही…बंदी का आरोप है की पुलिस जवान बार बार उससे पैसे की मांग कर रहा था जब उसे पैसे नहीं दिए जवान ने बंदी की जमकर पिटाई कर दी.

दरअसल यह मामला धार जिले की सब जेल सरदारपुर का है, जहा विचाराधीन बंदी विरेन्द्रसिह ने आरोप लगाया की उससे पैसे की मांग की गई थी…जब उसके द्वारा पैसे नहीं दिए गए तब ग़ुस्से में आकर जवान संतोष लोधी ने जमकर परमिट की…..आरोप के बाद सरदारपुर सामुदायक स्वाथ केन्द्र पर जा कर बंदी विरेन्द्रसिह का उपचार किया…तश्वीरों में साफ देखा जा सकता है की किस बेरहमी से बंदी को पिता गया है..वही जेलर निर्भय सिंह राठौर ने पैसे की मांग करने वाली बात को नकार दिया है…साथ ही पुरे मामले में जांच के आदेश दे दिए है ..

फिलहाल जवान संतोष को निलंबित कर दिया गया है जो भी हो लेकीन बंदी के चोट के निशान बताते है की जेल मे बंदी के साथ केसा व्यवहार किया गया..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED