अशोकनगर- हमेशा अपने कार्यो को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली अशोक नगर कलेक्टर मंजू शर्मा फिर चर्चाओं में है. कलेक्टर ने बेटियों ओर महिलाओं के लिए सावन मेले का आयोजन किया जिसमें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का भी सन्देश दिया गया.
अशोक नगर कलेक्टर मंजू शर्मा ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को आमजन तक पहुंचाने के लिए मेले का आयोजन किया. मेले में बड़े-बड़े झूले भी लगाए गए जो आकर्षण का केंद्र बने रहे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस मेले में राजस्थान से आए कलाकारों ने धर्मिक गानों पर अपना हुनर दिखाया, कार्यक्रम की भव्यता और सांस्कृतिक छटा को देखते हुए खुद विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं जिला कलेक्टर मंजू शर्मा अपने आप को नहीं रोक पाई.
चारो तरफ सजे धजे झूले और इन पर झूलती बच्चियां एवं महिलाएं इस मेले का आनंद उठाती नजर आई. इस मेले में कई स्टॉल भी लगाई गई थी जिनमे खाने पीने के समान के साथ-साथ सेनेटरी नैपकिन की भी स्टॉल लगाई गई थी.
इस कार्यक्रम में विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन नगर में पहली बार किया गया है इसके लिए उन्होंने कलेक्टर के साथ महिला बाल विकास विभाग की भी तारीफ की.
कुल मिलाकर अशोक नगर कलेक्टर मंजू शर्मा की इस मुहीम की चैतरफा तारीफ हो रही है.
COMMENTS