भोपाल | निजी कंपनी के कमचारियों को अब पुरे वेतन का PF का पैसा मिलेगा,आमतौर पर कंपनिया बेसिस सैलरी के आधार पर ही कर्मचारियों का PF का पैसा जमा करते थे ..लेकिन नए वित्तीय वर्ष में कम्पनियो को पूरी सैलरी पर PF का अंशदान देना होगा …हालही में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है …
नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) काफी अहम होता है. इस फंड को सुरक्षित भविष्य की गारंटी माना जाता है …सुप्रीम कोर्ट ने PF को लेकर दायर याचिका पर अपना फैसला निजी कंपनियों कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरे वेतन पर PF राशि उनके खाते में जमा होगी..आमतौर पर कम्पनिया बेसिक सैलरी का EPF कर्मचारियों के खाते में जमा करवा रही थी ..
इस फैसले के बाद नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा तो वहीं कंपनियों पर वित्तीय बोझ बढ़ सकता है तो वही नौकरीपेशा वाले लोगों के खाते में पहले के मुकाबले ज्यादा पीएफ जमा हो सकेगा
भविष्यनिधि कार्यालय द्वारा इस मामले को लेकर सभी कंपनियों को नोटिस भी जारी कर दिए गए है …
COMMENTS